फर्जी परीक्षार्थी जेल गया
फर्जी परीक्षार्थी जेल गयासंवाददाता, रांचीसदर थाने की पुलिस ने तिरिल स्थित संत अल्बर्ट स्कूल से फरजी परीक्षार्थी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया़ रविवार को वह दीपक कुमार की जगह पर एसएससी की परीक्षा देने पहुंचा था. उसके एडमिट कार्ड में केवल पिता का नाम सही था, जबकि परीक्षार्थी का नाम […]
फर्जी परीक्षार्थी जेल गयासंवाददाता, रांचीसदर थाने की पुलिस ने तिरिल स्थित संत अल्बर्ट स्कूल से फरजी परीक्षार्थी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया़ रविवार को वह दीपक कुमार की जगह पर एसएससी की परीक्षा देने पहुंचा था. उसके एडमिट कार्ड में केवल पिता का नाम सही था, जबकि परीक्षार्थी का नाम अलग था़ जांच कर रहे शिक्षक ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया़ इस संबंध में सदर थाना धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था़ गौरतलब है कि इसी प्रकार के फरजी परीक्षार्थी चुटिया और रातू थाना में भी पकड़े गये थे़