सिपाही बहाली : छह से 15 नवंबर तक ले सकेंगे समर्पित आवेदन का प्रिंट आउट

सिपाही बहाली : छह से 15 नवंबर तक ले सकेंगे समर्पित आवेदन का प्रिंट आउट रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के लिए अॉनलाइन आवेदन पत्र समर्पित करने हो रही कठिनाइयों को लेकर निर्देश जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि अॉनलाइन आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

सिपाही बहाली : छह से 15 नवंबर तक ले सकेंगे समर्पित आवेदन का प्रिंट आउट रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2015 के लिए अॉनलाइन आवेदन पत्र समर्पित करने हो रही कठिनाइयों को लेकर निर्देश जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि अॉनलाइन आवेदन समर्पित करने, फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान अपलोड करने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंट नहीं निकल पा रहा है. वैसे अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंट आउट छह नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट से निकाल सकते हैं. मालूम हो कि आयोग द्वारा संशोधित रिक्तियों के आलोक में आरक्षी बहाली के लिए अॉनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक बढ़ायी जा चुकी है. साथ ही अभ्यर्थी भरे हुए अॉनलाइन आवेदन पत्र में आवेदित जिला व वाहिनी में इच्छानुसार संशोधन भी कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी को जिला/वाहिनी के अनुरूप क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा का विकल्प देना अनिवार्य होगा. यह संशोधन एक बार ही किया जा सकेगा. फिर समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version