इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे
इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे- मुखबीरों के सहारे चलती है पुलिस : झाछसं – शहर को अशांत करने वालों की गिरफ्तारी की भी मांगसंवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने डॉ इंतेजार अली को झूठे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है़ […]
इंतेजार अली को रिहा करें, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे- मुखबीरों के सहारे चलती है पुलिस : झाछसं – शहर को अशांत करने वालों की गिरफ्तारी की भी मांगसंवाददाता रांची झारखंड छात्र संघ ने डॉ इंतेजार अली को झूठे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है़ इस मुद्दे पर सोमवार को कडरू में बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष एस अली ने कहा कि यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो छात्र सड़क पर उतरेंगेे़ पुलिस-प्रशासन स्वयं अनुसंधान नहीं कर मुखबीरों के आधार पर फैसला ले रही है, इसीलिए आदिवासी, मुसलिम, पिछड़े और दलित वर्ग के निर्दोष लोग जेलों में बंद है़ं उन्होंने कहा कि कई तरह से निर्दोष साबित होने के बावजूद पुलिस प्रशासन डॉ इंतेजार अली को रिहा नहीं कर अपनी गलतियां छिपाने के लिए अनुसंधान के नाम पर उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित कर रही है़ रिहाई की मांग को लेकर 10 अक्तूबर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा़ बैठक में रंजीत उरांव, मो इमरान, अमर उरांव, धर्मेन्द्र कुमार, मो फुरकान, लतीफ आलम, आफताब आलम, मो जियाउद्दीन, रेहान, नौशाद सहित कई छात्र मौजूद थे़