ओके: रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया

ओके: रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दियाफोटो : रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व अन्य़इटकी़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी स्वच्छता एवं सफाई अभियान के दौरान सोमवार को इटकी पूर्वी पंचायत में विद्यालय स्तरीय सफाई जागरूकता रैली निकाली गयी़ पेयजल व स्वच्छता विभाग व एस संस्था के तत्वावधान में संत एग्नेस बालिका मध्य व संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

ओके: रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दियाफोटो : रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व अन्य़इटकी़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी स्वच्छता एवं सफाई अभियान के दौरान सोमवार को इटकी पूर्वी पंचायत में विद्यालय स्तरीय सफाई जागरूकता रैली निकाली गयी़ पेयजल व स्वच्छता विभाग व एस संस्था के तत्वावधान में संत एग्नेस बालिका मध्य व संत स्टीफेन बालक मध्य विधालय द्वारा निकाली गयी रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने खोरखाटोली व महुआटोली का भ्रमण किया व लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया़ छात्र-छात्राओें ने सफाई से संबंधित लिखे नारों की तख्तियां अपने हाथों में पकड़ रखी थी़ मुखिया रोजदानी तिग्गा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को विदा किया़ मौके पर प्रधानाध्यापिका सीमा मिंज, पंचम महतो, मरियम तिवारी, सपना बाखला, नीमी होरो व संगीता जुली एक्का सहित अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version