ओके:::किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के चयन के लिए कैंप लगेगा

ओके:::किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के चयन के लिए कैंप लगेगा डकरा. किक बॉक्सिंग के खेल में कोयलांचल में अपार संभावना है. जल्द ही कोयलांचल में कैंप लगा कर किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी तैयार करने की योजना पर फाउंडेशन काम शुरू करेगा. ये बातें रांची जिला किक बॉक्सिंग फाउंडेशन के संरक्षक सह डकरा के व्यवसायी रिंकू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

ओके:::किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के चयन के लिए कैंप लगेगा डकरा. किक बॉक्सिंग के खेल में कोयलांचल में अपार संभावना है. जल्द ही कोयलांचल में कैंप लगा कर किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी तैयार करने की योजना पर फाउंडेशन काम शुरू करेगा. ये बातें रांची जिला किक बॉक्सिंग फाउंडेशन के संरक्षक सह डकरा के व्यवसायी रिंकू सिंह सरदार ने कही. वे सोमवार को डकरा स्टेडियम में आयोजित किक बॉक्सिंग डेवलपमेंट बैठक में बोल रहे थे. बताया गया कि फांउडेशन द्वारा चार अक्तूबर को रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें बुंडू की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही थी. इस मौके पर राजू शर्मा, दीपक वर्मा, अशोक सिंह, सुमित तिवारी व भोलू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version