ओके:::खदान में खो गयी है धमधमिया-केडी सड़क
ओके:::खदान में खो गयी है धमधमिया-केडी सड़कखलारी़ धमधमिया से केडी बाजार आने वाली मुख्य सड़क का अस्तित्व ही समाप्त होने लगा है़ रोहिणी परियोजना में कार्यरत श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोरचा ने सीसीएल प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन से सड़क के अस्तित्व को बचाने की अपील की है़ पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी […]
ओके:::खदान में खो गयी है धमधमिया-केडी सड़कखलारी़ धमधमिया से केडी बाजार आने वाली मुख्य सड़क का अस्तित्व ही समाप्त होने लगा है़ रोहिणी परियोजना में कार्यरत श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोरचा ने सीसीएल प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन से सड़क के अस्तित्व को बचाने की अपील की है़ पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है़ बताया गया कि धमधमिया से केडी बाजार आने वाली सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है़ केडीएच खदान के चलते इस सड़क मार्ग को लगभग आधा दर्जन बार विस्थापित किया गया़ खिलान धौड़ा से राेहिणी परियोजना वर्कशॉप तक सड़क ठीक है, लेकिन करकट्टा से जेहलीटांड़ तक इस सड़क का नामोनिशान ही नहीं बचा है़