ओके:::नेहरू क्लब खलारी ने जीती प्रतियोगिता

ओके:::नेहरू क्लब खलारी ने जीती प्रतियोगिताफोटो ़ 2 विजेता व उप विजेता टीमपिपरवाऱ नेहरू क्लब खलारी की टीम ने संतोष महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जीत ली है़ बचरा बस्ती मैदान में सोमवार की शाम को खेले गये फाइनल में उसने मिलन क्लब राय को 2-1 से पराजित किया़ मैन ऑफ द मैच नेहरू क्लब खलारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

ओके:::नेहरू क्लब खलारी ने जीती प्रतियोगिताफोटो ़ 2 विजेता व उप विजेता टीमपिपरवाऱ नेहरू क्लब खलारी की टीम ने संतोष महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट जीत ली है़ बचरा बस्ती मैदान में सोमवार की शाम को खेले गये फाइनल में उसने मिलन क्लब राय को 2-1 से पराजित किया़ मैन ऑफ द मैच नेहरू क्लब खलारी के बाबू बने़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने विजेता टीम को बड़ा खस्सी व उपविजेता को छोटा खस्सी प्रदान किया़ इसके अलावा दोनो टीमों को शील्ड व मेडल भी प्रदान किया़ मौके पर एसओपी उमेश सिंह, जिप सदस्य शोभा कुजूर, मुखिया मीना देवी, राजो देवी, उमेश मेहता, टहलु महतो, राजेश्वर महतो, कोलेश्वर महतो, शिवनाथ महतो, रामेश्वर महतो, राजू महतो, उगन महतो, राम प्रकाश महतो, जानकी महतो, लखन लाल महतो, तुलसी दास महतो, रमण महतो, अर्जुन महतो व झमन महतो सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version