ओके:::गहना साफ करने के नाम पर ठगी
ओके:::गहना साफ करने के नाम पर ठगी नामकुम़ टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में गहना साफ करने की बात कह कर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है़ समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिक दर्ज कराये जाने की सूचना नहीं है़ बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे दो युवक घर […]
ओके:::गहना साफ करने के नाम पर ठगी नामकुम़ टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में गहना साफ करने की बात कह कर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है़ समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिक दर्ज कराये जाने की सूचना नहीं है़ बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे दो युवक घर आये और गहने साफ करने की बात कही़ महिलाओं ने सारे जेवर निकाल कर साफ करने को दिये़, जिसे युवकों ने एक बरतन में डाल दिया और उसे गर्म करने को कहा़ महिलाएं जब बरतन गर्म कर बाहर आयी, तो युवक वहां से फरार हो चुके थे़ शक होने पर उन्होंने बरतन में हाथ डाला, तो गहने गायब थे़