जवाहर नगर क्लब में टैलेंट नाइट
जवाहर नगर क्लब में टैलेंट नाइट रांची़ जवाहर नगर क्लब सीसीएल ने सोमवार को इन हाउस टैलेंट नाइट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और उनकी पत्नी प्रमिला सिंह उपस्थित थीं. कार्यक्रम में जवाहर नगर क्लब के सदस्यों और परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया और हुनर […]
जवाहर नगर क्लब में टैलेंट नाइट रांची़ जवाहर नगर क्लब सीसीएल ने सोमवार को इन हाउस टैलेंट नाइट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और उनकी पत्नी प्रमिला सिंह उपस्थित थीं. कार्यक्रम में जवाहर नगर क्लब के सदस्यों और परिवार ने उत्साह के साथ भाग लिया और हुनर का प्रदर्शन किया. बच्चों ने बॉलीवुड के गानों पर बेहतरीन नृत्य पेश किये़ कर्मियों ने अपने सुरीले गानों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निदेशक(वित्त) डीके घोष, उनकी पत्नी रिमी घोष, निदेशक(तकनीकी/संचालन) पीके तिवारी, निदेशक(कार्मिक)आरएस महापात्र और सुनीता महापात्र शामिल हुए़ आयोजन में जवाहर नगर क्लब के अध्यक्ष वीएन प्रसाद और सचिव प्रियरंजन कुमार ने सहयोग किया. मंच का संचालन निशा रंजन ने किया़