डीएवी नंदराज में जागरूकता कार्यक्रम
डीएवी नंदराज में जागरूकता कार्यक्रम फोटो : सुनील रांची़ डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में सोमवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ एस कुरैशी ने विद्यार्थियों को कैंसर से संबंधित जानकारी दी़ कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि हमें अपने खान–पान पर ध्यान देने की जरूरत है़ भोजन […]
डीएवी नंदराज में जागरूकता कार्यक्रम फोटो : सुनील रांची़ डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में सोमवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ एस कुरैशी ने विद्यार्थियों को कैंसर से संबंधित जानकारी दी़ कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि हमें अपने खान–पान पर ध्यान देने की जरूरत है़ भोजन में हरी सब्जियां, फल और अंकुरित अनाज पर्याप्त मात्रा में ले़ं इससे रोग से बचा जा सकता है़