श्योर सक्सेस सेंटर के 25 से अधिक वद्यिार्थियों का चयन (वज्ञिापन, आवश्यक, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है)
श्योर सक्सेस सेंटर के 25 से अधिक विद्यार्थियों का चयन (विज्ञापन, आवश्यक, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है) रांची : श्योर सक्सेस सेंटर से एसएससी सीजीएल-2014 की परीक्षा में 25 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जबकि एसएससी-सीजीएल की (टीयर वन ) की परीक्षा में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. […]
श्योर सक्सेस सेंटर के 25 से अधिक विद्यार्थियों का चयन (विज्ञापन, आवश्यक, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है) रांची : श्योर सक्सेस सेंटर से एसएससी सीजीएल-2014 की परीक्षा में 25 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जबकि एसएससी-सीजीएल की (टीयर वन ) की परीक्षा में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रबंधक संजय कुमार के अनुसार कस्टम इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, अॉडिटर,अपर डिविजन क्लर्क, एकाउंटेंटे आदि के पद पर 25 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इनमें नेहा, आरती गुप्ता, कौशल, इंद्रजीत, मृत्युंजय, पूनम, सुशील, अभिषेक, मनीष, आशीष व अन्य शामिल हैं. प्रबंधक ने बताया कि मेंस टीयर टू की परीक्षा अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी. इसके लिए संस्थान में विशेष कक्षाएं आरंभ कर दी गयी है. बैंक, एसएससी व रेलवे के लिए नया बैच 12 अक्तूबर से शुरू होगा. विद्यार्थियों की सफलता पर निदेशक सहित शिक्षक राजीव भारती सिंह व एन झा ने बधाई दी है.