राजकीय पॉलिटेक्निक सल्लिी में विषाक्त भोजन से 70 बच्चे बीमार
राजकीय पॉलिटेक्निक सिल्ली में विषाक्त भोजन से 70 बच्चे बीमारफोटो– 1 , 2, 3, 4, 5, सिल्ली: 5 अक्टुबर– सिल्ली/रांची़ टेक्नो इंडिया द्वारा संचालित सिल्ली के राजकीय पॉलटेक्निक में सोमवार को विषाक्त भोजन खाने से कॉलेज हॉस्टल के 70 छात्र बीमार हो गये. उनका इलाज सिल्ली के सरकारी व निजी अस्पतालों में कराया गया़ उनके […]
राजकीय पॉलिटेक्निक सिल्ली में विषाक्त भोजन से 70 बच्चे बीमारफोटो– 1 , 2, 3, 4, 5, सिल्ली: 5 अक्टुबर– सिल्ली/रांची़ टेक्नो इंडिया द्वारा संचालित सिल्ली के राजकीय पॉलटेक्निक में सोमवार को विषाक्त भोजन खाने से कॉलेज हॉस्टल के 70 छात्र बीमार हो गये. उनका इलाज सिल्ली के सरकारी व निजी अस्पतालों में कराया गया़ उनके इलाज के लिए काॅलेज कैंपस में भी चिकित्सा शिविर लगाया गया है़ फिलहाल इनकी स्थित खतरे से बाहर बतायी गयी है़ बताया गया कि कॉलेज की तरफ से बीमार छात्रों को अस्पताल तक पहुंचाने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी़ छात्रों ने खुद ही इसकी व्यवस्था की. सूचना मिलने पर सोमवार को कॉलेज परिसर में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशिभूषण खलखो के नेतृत्व में कैंप लगाया गया़ निजी अस्पताल राहत नर्सिंंग होम एवं सिल्ली उपस्वास्थ्य केंद्र में भी कई छात्रों का इलाज किया गया़ साेमवार की शाम को भी सरकारी अस्पताल में एक छात्र जयशंकर महतो को फिर से भरती कराया गया है. क्या है मामला कॉलेज परिसर में करीब ढाई सौ छात्रों के रहने खाने की व्यवस्था है़ रविवार की रात इन्हें खाने में इडली दिया गया था. खाने के कुछ ही देर बाद 70 छात्रे को उल्टियां व दस्त होने लगा. सोमवार को इनकी परीक्षा भी थी. तबीयत खराब होने के कारण ये छात्र ठीक से परीक्षा भी नहीं दे पाये. परीक्षा के दौरान हालत बिगड़ने पर छात्र ने परीक्षा से निकलकर अस्पताल में खुद ही पहुंच गये़ बाद में मामले की गंभीरता समझने के बाद कालेज प्रबंधन ने सोमवार को करीब दोपहर तीन बजे चिकित्सक को बुलवाया. मिली जानकारी के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक जयशंकर महतो, विष्णुपदो गिरि, प्रियरंजन दास, मनीष मोहन, राकेश कुमार, सुमन कुमार का इलाज चल रहा है. डाॅ शशि भूषण खलखो ने बताया कि फूड प्यॉजनिंग के कारण छात्र बीमार हो गये़ इन्हें सामान्य होने में दो से तीन दिन लग जायेंगे. कॉलेज के प्रिंसिंपल विष्णु चट्टोपाध्याय ने कहा कि कॉलेज परिसर में ही छात्रों का इलाज कराया जा रहा है. छात्रों ने कहा है कि कॉलेज परिसर में पूरी अव्यवस्था है़ फीस पूरी ली जाती है पर खाने पीने रहने की व्यवस्था ठीक नहीं है. प्रिसिंपल समेत कई प्रोफेसर भी रांची से ही आते हैं. यहां कोई देखने वाला नहीं है. सुरक्षा का भी अभाव है.