कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज से चलाया जा रहा है काम

कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज से चलाया जा रहा है कामरांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों में 10 कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्जकई प्रोफेसर इंचार्ज नियम विरुद्ध तरीके से प्राचार्य का लेटर पैड व मुहर का कर रहे हैं उपयोगमुख्य संवाददातारांची विवि अंतर्गत 10 अंगीभूत कॉलेजों में वर्षों से प्रोफेसर इंचार्ज से ही काम चलाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज से चलाया जा रहा है कामरांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों में 10 कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्जकई प्रोफेसर इंचार्ज नियम विरुद्ध तरीके से प्राचार्य का लेटर पैड व मुहर का कर रहे हैं उपयोगमुख्य संवाददातारांची विवि अंतर्गत 10 अंगीभूत कॉलेजों में वर्षों से प्रोफेसर इंचार्ज से ही काम चलाया जा रहा है. विवि अंतर्गत कुल 15 कॉलेज हैं. इनमें पांच कॉलेजों में आयोग से सीधे नियुक्त प्राचार्य हैं, जबकि अन्य कॉलेजों में किसी वरीय प्राध्यापक को प्रोफेसर इंचार्ज बना दिया गया है. इतना ही नहीं इन कॉलेजों के कई प्रोफेसर इंचार्ज नियम विरुद्ध तरीके से प्राचार्य का लेटर पैड व मुहर का उपयोग कर रहे हैं. विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा व सिमडेगा कॉलेज में ही आयोग से सीधे नियुक्त प्राचार्य कार्यरत हैं, जबकि 10 कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं. बताया जाता है कि राज्य के पांचों विवि अंतर्गत लगभग 35 अंगीभूत कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज से ही काम चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा विवि नियुक्ति नियमावली व रोस्टर क्लियरेंस नहीं होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है. नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से होनी है. अंगीभूत कॉलेजों की स्थितिकॉलेज का नाम पद नामरांची कॉलेज प्राचार्य डॉ यूसी मेहतारांची वीमेंस कॉलेज- प्राचार्य- डॉ मंजु सिन्हाजेएन कॉलेज धुर्वा- प्राचार्य- डॉ जेएल उरांवसिमडेगा कॉलेज- प्राचार्य- डॉ सीएम सिंहएसएस मेमोरियल कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ एसके वर्माआरएलएसवाइ कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मेधावती आर्याडोरंडा कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज – डॉ बीएस तिवारीबीएस कॉलेज लोहरदगा प्रोफेसर इंचार्ज – डॉ लोहरा उरांवकेओ कॉलेज गुमला प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ एसबी प्रसादकेसीबी कॉलेज बेड़ो प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ जीतवाहन भगतबीएन जलान कॉलेज सिसई प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ एसएस तिवारीमांडर कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ लादिर उरांवबिरसा कॉलेज खूंटी प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ एन मांझी पीपीके कॉलेज बुंडू प्रोफेसर इंचार्ज- डॉ एससी ठाकुर

Next Article

Exit mobile version