एनआइबीएम का बैंकिंग व कर्मचारी चयन में बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है), मेन
एनआइबीएम का बैंकिंग व कर्मचारी चयन में बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है), मेनरांची. श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बैंकिंग व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. संस्थान के निदेशक ने बताया कि यहां के अनुभवी शिक्षकों की मदद व […]
एनआइबीएम का बैंकिंग व कर्मचारी चयन में बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीरें सिटी में फोल्डर में है), मेनरांची. श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बैंकिंग व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया. संस्थान के निदेशक ने बताया कि यहां के अनुभवी शिक्षकों की मदद व उनके द्वारा संचालित रिजनिंग की कक्षा से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है, जिससे वे सफल हो रहे हैं. संस्थान में नये पैटर्न पर अॉनलाइन टेस्ट के लिए कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक दिन क्लास में टोटल डाउट क्लियर किया जाता है. विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग की जाती है व छात्रों को मोटिवेट किया जाता है. वर्ष 2015 व 2016 में बैंकिंग, स्टाफ सलेक्शन कमीशन तथा रेलवे में हजारों रिक्तियां आनेवाली हैं. कंबाइंड बैच नौ व 12 अक्तूबर से आरंभ हो रहा है.