18 वर्ष तक के सभी लोगों का आधार पंजीकरण 15 नवंबर तक करायें : वर्णवाल
18 वर्ष तक के सभी लोगों का आधार पंजीकरण 15 नवंबर तक करायें : वर्णवाल0 से पांच साल तक के 34,18,598 बच्चों का पंजीकरण नहीं हो पाया हैमाता-पिता के आधार नंबर को ही बच्चों के आधार के साथ जोड़ा जायेगा वरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने राज्य भर में 18 साल तक […]
18 वर्ष तक के सभी लोगों का आधार पंजीकरण 15 नवंबर तक करायें : वर्णवाल0 से पांच साल तक के 34,18,598 बच्चों का पंजीकरण नहीं हो पाया हैमाता-पिता के आधार नंबर को ही बच्चों के आधार के साथ जोड़ा जायेगा वरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने राज्य भर में 18 साल तक के सभी लोगों का आधार पंजीकरण 15 नवंबर तक पूरा करने का आदेश दिया है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा और यूएडीएआइ परियोजना के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही है. श्री वर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन में बच्चों के आधार पंजीकरण की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में 0-5 साल तक के बच्चों की कुल आबादी 36,48,297 है. इनमें से केवल 2,29,599 बच्चों का आधार पंजीकरण हुआ है. अभी भी 34,18,598 बच्चों का पंजीकरण नहीं हो पाया है. आंकड़ों के आधार पर पांच वर्ष से 18 आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या 101,87,864 है, जिसमें से 82,06,848 का आधार पंजीकरण हुआ है. 19,81,016 बच्चों का पंजीकरण अब भी होना बाकी है. सरकार ने इसको देखते हुए 15 नवंबर तक इस आयु वर्ग के सभी बच्चों का आधार पंजीकरण कराने का लक्ष्य तय किया है. बैठक में बताया गया कि जन्मजात बच्चों से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण टैबलेट के जरिये किया जायेगा. ऐसे बच्चों की न तो अंगुलियों के निशान लिये जायेंगे और न ही आंखों की पुतलियों का प्रतीक दर्ज किया जायेगा. सिर्फ माता-पिता के आधार नंबर को ही बच्चों के आधार के साथ जोड़ देना है. पांच वर्ष से 18 आयु वर्ग के बच्चों का निबंधन कंप्यूटर के जरिये किया जायेगा.