दूसरी काउंसलिंग में पहुंचे 174 अभ्यर्थी
दूसरी काउंसलिंग में पहुंचे 174 अभ्यर्थी रांची में रिक्त रहे गये 241 पद तीसरी काउंसलिंग की तैयारी संवाददाता रांची. कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार को हुई़ रांची में दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 415 अभ्यर्थियों का नाम जारी किया गया था, इनमें से मात्र 174 […]
दूसरी काउंसलिंग में पहुंचे 174 अभ्यर्थी रांची में रिक्त रहे गये 241 पद तीसरी काउंसलिंग की तैयारी संवाददाता रांची. कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार को हुई़ रांची में दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 415 अभ्यर्थियों का नाम जारी किया गया था, इनमें से मात्र 174 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आये़ रांची में दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी 241 पद रिक्त रह गये़ काउंसलिंग को लेकर आठ बोर्ड बनाये गये थे़ काउंसलिंग का समय पांच बजे तक निर्धारित था, पर एक बजे के बाद से बोर्ड के सदस्य खाली बैठे हुए थे़ बोर्ड के सदस्य अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे थे़ जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि रिक्त पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग की जायेगी़ कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों वर्ग में तीसरी काउंसलिंग की जायेगी़ इधर, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से दो चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त रहे पदों की जानकारी मांगी है़ जिन जिलों में सीट रिक्त रह गयी है, वहां के उपायुक्त को अपने स्तर से तीसरी काउंसलिंग करने को कहा गया है़ जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों में कक्षा एक से पांच व छह से आठ की सीट रिक्त है़