लाइसेंस रद्द, फिर भी खुली है दवा दुकानें
लाइसेंस रद्द, फिर भी खुली है दवा दुकानेंफोटो : अमित दास संवाददाता, रांचीराजधानी की दवा दुकानों पर औषधि निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई का भी कोई असर नहीं पड़ता है. पिछले दिनों शहर की कई दवा दुकानों की लाइसेंस औषधि निदेशक द्वारा रद्द कर दी गयी थी, बावजूद अभी भी दवा दुकानें खुली है और […]
लाइसेंस रद्द, फिर भी खुली है दवा दुकानेंफोटो : अमित दास संवाददाता, रांचीराजधानी की दवा दुकानों पर औषधि निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई का भी कोई असर नहीं पड़ता है. पिछले दिनों शहर की कई दवा दुकानों की लाइसेंस औषधि निदेशक द्वारा रद्द कर दी गयी थी, बावजूद अभी भी दवा दुकानें खुली है और धड़ल्ले से उन दुकानों से दवा की बिक्री जारी है. लाइसेंस रद्द करते समय दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया था कि लाइसेंस रद्द होने की अवधि में दवा दुकानदारों को दवाओं की बिक्री नहीं करनी है. क्याें हुआ था लाइसेंस रद्दराजधानी के सात दवा दुकानदारों पर बिना बिल के दवा की बिक्री करने एवं कोरेक्स व फेंसीड्रील कफ सीरप बेचने का आरोप था. टीम ने जांच के बाद इन दवा दुकानदारोंं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनकी दुकानों का एक से तीन महीने तक लाइसेंस रद्द कर दिया. कार्रवाई करते समय दुबारा एेसी गलती नहीं करने का स्पष्ट उल्लेख भी किया गया था. कार्रवाई होती है तो बदल देते हैं दुकान का स्थानदवा दुकानों पर औषधि निरीक्षकों द्वारा जैसे ही कार्रवाई की जाती है, दवा दुकानदार अपनी दुकान ही बदल देते हैं. दूसरे स्थान पर नये तरीके से लाइसेंस बना कर दुकान खोल ली जाती है. ऐसे में दवा दुकानदारों पर कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ता. उधर, लाइसेंस निर्गत करते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है.इन दुकानों पर हुई थी कार्रवाई मुरारका इंटरप्राइजेज मेन राेड, रांची ऋषभ फार्मा श्रद्धानंद रोड, रांचीनिर्मला मेडिकल हॉल मोरहाबादी, रांचीआर्यन ड्रग्स हाउस, अशोक नगर रांचीकंचन मेडिकल स्टोर अरगोड़ा, रांचीहेल्थ एंड वेल्थ अशोक नगर, रांचीबीना मेडिकल हॉल पुनदाग, रांची