एफएसएल की टीम ने की डॉक्टर के कार की जांच
एफएसएल की टीम ने की डॉक्टर के कार की जांच 21 सितंबर की रात अपराधियों ने की थी कार पर फायरिंग रांची: सदर थाना क्षेत्र के खटंगा में गत 21 सितंबर की रात डॉ विनीत की कार के शीशे में छेद गोली लगने से हुई थी या किसी और वजह से, इसकी जांच के लिए […]
एफएसएल की टीम ने की डॉक्टर के कार की जांच 21 सितंबर की रात अपराधियों ने की थी कार पर फायरिंग रांची: सदर थाना क्षेत्र के खटंगा में गत 21 सितंबर की रात डॉ विनीत की कार के शीशे में छेद गोली लगने से हुई थी या किसी और वजह से, इसकी जांच के लिए मंगलवार को एफएसल की टीम सदर थाना पहुंची. एफएसल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि कार में फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने घटना को संदेह की नजर से देखा है. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किये थे, लेकिन दोनों खोखे सड़क के किनारे एक स्थान पर रखे हुए थे. तभी पुलिस को इस बात पर संदेह हुआ था कि किसी ने जानबूझ कर गोली का खोखा तो नहीं रख दिया. जिन बिंदुओं पर पुलिस है संदेह – फायरिंग के बाद जब गोली चली, तो सुराग करते हुए गोली को अंदर जाना चाहिए था, लेकिन कार से कोई पिलेट नहीं मिला.- यदि कार में गोली चलने की बात सही है, तो गोली कार के अंदर से तो नहीं चली. – जब एक पिलेट कार के शीशे को छेद कर गया, तब अंदर का भी हिस्सा क्षतिग्रस्त होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. – घटनास्थल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के लोगों ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. – जब अपराधी डॉ विनीत के कार की खिड़की के पास खड़े थे. तब गोली कार के आगे के शीशे पर कैसे लगी.