एसीबी ने की यादवेंद्र सिंह के लॉकर की जांच

एसीबी ने की यादवेंद्र सिंह के लॉकर की जांच लॉकर में नहीं मिले पॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को कार्यपालक अभयंता के पद से निलंबित यादवेंद्र सिंह के बैंक लॉकर की जांच की. एसीबी आइजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि लॉकर में प्रॉपटी से संबंधित कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

एसीबी ने की यादवेंद्र सिंह के लॉकर की जांच लॉकर में नहीं मिले पॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को कार्यपालक अभयंता के पद से निलंबित यादवेंद्र सिंह के बैंक लॉकर की जांच की. एसीबी आइजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि लॉकर में प्रॉपटी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले. जेवरात या दूसरे अन्य सामान भी नहीं मिले. उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेश पर यादवेंद्र सिंह के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज है. उन पर रामगढ़ में रहते पद का गलत उपयोग कर करीब 10 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है. एसीबी को यह भी जानकारी मिली थी कि यादवेंद्र सिंह ने सरकारी राशि का गबन कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसी सूचना के आधार एसीबी की टीम ने दो अक्तूबर को अशोकनगर रोड नंबर चार स्थित उनके आवास पर छापा मारा था. घर की तलाशी के दौरान दो लॉकर की चाबियां मिली थी, जिसे खोल कर देखा जाना बाकी था. लॉकर में सामान नहीं मिलने से एसीबी के अधिकारियों को इस बात की आशंका है कि यादवेंद्र सिंह पहले ही लॉकर में रखे सामान निकाल चुके होंगे, इसलिए एसीबी के अधिकारी यादवेंद्र सिंह और उनके परिजनों के नाम पर कहां-कहां पर संपत्ति है, इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version