हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग की
हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग कीवरीय संवाददातारांची : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंप कर डोरंडा मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बना कर मामले का सुपरविजन कराने की मांग की, ताकि निर्दोष नामजद व्यक्तियों […]
हटिया विधायक ने सीएम से जांच कमेटी बनाने की मांग कीवरीय संवाददातारांची : हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंप कर डोरंडा मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बना कर मामले का सुपरविजन कराने की मांग की, ताकि निर्दोष नामजद व्यक्तियों को उन पर लगे निराधार आरोपों से मुक्ति मिल सके. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी. हालिया घटनाओं में रांची के अमनपसंद लोगों ने असामाजिक तत्वों की साजिश को विफल कर दिया. यह दर्शाता है कि रांची शहर के लोग सामाजिक समरसता एवं सदभाव की परंपरा के पोषक हैं.