दल्लिी में गूंजी सरना धर्म कोड की मांग

दिल्ली में गूंजी सरना धर्म कोड की मांग – आदिवासी सरना महासभा के बैनर तले जंतर मंतर में महाधरनाफोटो अमित दाससंवाददाता , रांची आदिवासी (सरना) धर्म कोड की मांग मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर में की गयी. वहां आदिवासी सरना महासभा के बैनर तले रांची व आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों आदिवासी जुटे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

दिल्ली में गूंजी सरना धर्म कोड की मांग – आदिवासी सरना महासभा के बैनर तले जंतर मंतर में महाधरनाफोटो अमित दाससंवाददाता , रांची आदिवासी (सरना) धर्म कोड की मांग मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर में की गयी. वहां आदिवासी सरना महासभा के बैनर तले रांची व आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों आदिवासी जुटे और आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग की़ इस अवसर पर संयोजक शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासियों पर चौतरफा हमला जारी है़ देश के 12 करोड़ आदिवासियों को समाप्त करने की साजिश हो रही़ इस महाधरना में जीवन उरांव, मुन्ना खेस, वीरेंद्र उरांव, बबलू उरांव, बीगल उरांव, छेदी मुंडा, पुना उरांव, बुधवा उरांव, मघी उरांव, अजय कच्छप, अमित उरांव, नारायण उरांव, बिरसा उरांव, गैना कच्छप, महादेव उरांव, दुर्गावती ओड़ेया व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version