ओके:::नहीं मिला सितंबर का चावल
ओके:::नहीं मिला सितंबर का चावल अनगड़ा़ सितंबर माह में अनगड़ा प्रखंड के 22 राशन डीलरों को जनवितरण प्रणाली के तहत चावल का आवंटन नहीं मिला है़ इस कारण करीब दो हजार गरीब परिवार अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले चावल से वंचित रह गये. इस संबंध में प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने उपायुक्त एवं डीएसओ को […]
ओके:::नहीं मिला सितंबर का चावल अनगड़ा़ सितंबर माह में अनगड़ा प्रखंड के 22 राशन डीलरों को जनवितरण प्रणाली के तहत चावल का आवंटन नहीं मिला है़ इस कारण करीब दो हजार गरीब परिवार अनुदानित मूल्य पर मिलने वाले चावल से वंचित रह गये. इस संबंध में प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने उपायुक्त एवं डीएसओ को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रमुख ने बताया कि अनगड़ा स्थित गोदाम अनियमित रूप से खुलता है. सितंबर माह में मात्र चार दिन ही गोदाम खोला गया.