ओके:::मोहनपुर व चारीहुजीर की टीम ने जीती प्रतियोगिता
ओके:::मोहनपुर व चारीहुजीर की टीम ने जीती प्रतियोगिताफोटो : खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथिबुढ़मू़ झारखंड एग्रो बी डेवलपमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर भांट बोड़ेया के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला वर्ग) का फाइनल मंगलवार को खेला गया़ भांट बोड़ेया मैदान में खेले गये पुरुष वर्ग के फाइनल में स्पोर्टिंग क्लब मोहनपुर […]
ओके:::मोहनपुर व चारीहुजीर की टीम ने जीती प्रतियोगिताफोटो : खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथिबुढ़मू़ झारखंड एग्रो बी डेवलपमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर भांट बोड़ेया के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला वर्ग) का फाइनल मंगलवार को खेला गया़ भांट बोड़ेया मैदान में खेले गये पुरुष वर्ग के फाइनल में स्पोर्टिंग क्लब मोहनपुर ने पीटीपीएस पतरातू एक गोल से हराया़ वहीं महिला वर्ग का फाइनल ऑस्कर इंडिया चारीहुजीर (ओरमांझी) व संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी विकास के बीच खेला गया, जिसमें चारीहुजीर की टीम विजयी रही़ मुख्य अतिथि अधिवक्ता सरफराज अहमद एवं विशिष्ट अतिथि पंसस रेखा देवी, बुढ़मू थाना के एसआई अवधेश सिंह ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया़ प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समीउल्लाह अंसारी, रफीक अंसारी, असीम अख्तर, जनार्दन साहू, आनंद मुंडा, पूजा कुमारी, राजमोहन बेदिया, रामकिशोर गिरी, मनीरुद्दीन अंसारी, अनिता बांडो, कलेश्वर महतो व ललित साहू सहित अन्य की भूमिका सरहानीय रही़