ओके:::क्षेत्र के विकास के लिए आजसू कृतसंकल्प
ओके:::क्षेत्र के विकास के लिए आजसू कृतसंकल्पहिसरी गांव में ग्रामीणो को पेयजल के लिए दिये पंपफोटो 1 रातू़ क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी कृत संकल्प है़ जन समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है़ ये बातें आजसू के हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लाल धर्मराज शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने कही़ वे मंगलवार को […]
ओके:::क्षेत्र के विकास के लिए आजसू कृतसंकल्पहिसरी गांव में ग्रामीणो को पेयजल के लिए दिये पंपफोटो 1 रातू़ क्षेत्र के विकास के लिए आजसू पार्टी कृत संकल्प है़ जन समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है़ ये बातें आजसू के हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लाल धर्मराज शाहदेव उर्फ पिंकु लाल ने कही़ वे मंगलवार को अपने कोष से प्रखंड के हिसरी गांव में पेयजल के लिए दो पंप सेट देने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे़ मौके पर अब्बास, लक्ष्मण, कमल, रहमान, पंचम, अबुल, नारायण, ज्योति, मनीष, विमल व जलधर सहित अन्य मौजूद थे.