वैधानिकों पदों की रक्तिि भरें : रंगनाथेश्वर

वैधानिकों पदों की रिक्ति भरें : रंगनाथेश्वर तसवीर है…. सीसीएल में खान सुरक्षा पर द्विपक्षीय बैठक वरीय संवाददाता, रांचीडीजीएमएस के उप महानिदेशक पीपी रंगनाथेश्वर ने कहा है कि वैधानिक (स्टैचुटरि) पद जो रिक्त हैं, उस पर नियुक्ति तत्काल होना चाहिए. सभी कंपनियों को खान सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

वैधानिकों पदों की रिक्ति भरें : रंगनाथेश्वर तसवीर है…. सीसीएल में खान सुरक्षा पर द्विपक्षीय बैठक वरीय संवाददाता, रांचीडीजीएमएस के उप महानिदेशक पीपी रंगनाथेश्वर ने कहा है कि वैधानिक (स्टैचुटरि) पद जो रिक्त हैं, उस पर नियुक्ति तत्काल होना चाहिए. सभी कंपनियों को खान सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं हो. श्री रंगनाथेश्वर मंगलवार को सीसीएल में खान सुरक्षा पर आयोजित द्विपक्षीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि सीसीएल के समग्र विकास में डीजीएमएस, आइएसओ, सीसीएल के अधिकारियों, राज्य सरकार, श्रमिक संघों, ग्रामीणों तथा सभी स्टेकहोल्डर का अहम योगदान रहा है. खान सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता है. सीसीएल में कोयला उत्पादन और खान सुरक्षा हाथ से हाथ मिला कर चल रहा है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के प्रशिक्षण पर विशेष पर बल दिया जायेगा. श्री सिंह ने सीसीएल के आइएसओ विभाग को और सुदृढ़ करने को कहा, जिससे खान सुरक्षा पर और बेहतर ध्यान दिया जा सके. बैठक को डीजीएमएस के उप महानिदेशक एस राय, सीसीएल के निदेशक तकनीकी पीके तिवारी, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक (योजना/परियोजना) सुबीर चंद्रा ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version