इप्सोवा मेला पांच नवंबर से
इप्सोवा मेला पांच नवंबर से पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खुलेगा स्कूल रांची : इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहा कि तबादला के कारण पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है़ पिछले दिनों इप्सोवा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला था़ प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए […]
इप्सोवा मेला पांच नवंबर से पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए खुलेगा स्कूल रांची : इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहा कि तबादला के कारण पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है़ पिछले दिनों इप्सोवा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला था़ प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करने की मांग की थी़ सीएम ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है़ सरकार डोरंडा में स्कूल के तीन एकड़ जमीन देगी़ इसके अलावा राज्य के अन्य जिले हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर, रांची, दुमका व धनबाद में भी पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए स्कूल खोला जायेगा़ मेला पांच से शुरू इप्सोवा मेला पांच से आठ नवंबर तक जैप मैदान में आयोजित किया जायेगा़ इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडे ने बताया कि मेला का मुख्य आकर्षण अनेक राज्यों के स्टॉल तथा शिल्पकार होंगे़ मेले में बच्चों के लिए प्ले जोन, कई प्रांतों के व्यंजन, कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा़ मेला में 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे़ मेला से होनेवाली आय को शाेषित व जरूरतमंदों में खर्च किया जायेगा. इस अवसर पर यशोधरा त्रिपाठी, रीना डुंगडुंग, रंजना मल्लिक, चिनू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे़