तोड़ी सगाई लौटाया जेवर और कपड़े संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 27 मामलों सुनवाई हुई़ ये मामले रांची, धनबाद, बोकोरो, गिरिडीह व पलामू के थे़ ज्यादातर मामले दहेज प्रताड़ना, जानमाल की सुरक्षा व घरेलू हिंसा से संबंधित थे. कुछ मामले महिला प्रताड़ना अौर जमीनी विवाद से भी जुड़े थे़ रांची स्थित कांके का एक मामला आयोग में आया. इसमें लड़की का लड़के से छोटी सी बात पर सगाई तोड़ने की वजह बन गयी थी. लड़की ने लड़के से सिर्फ इतना पूछा था कि क्या वह शराब का सेवन करता है. इसी बात पर लड़का भड़क गया और सगाई तोड़ दी़ युवक ने शादी से इनकार कर दिया था. मंगलवार को आयोग ने दोनों पक्षों को सगाई को लेकर हुए खर्च को अदा करने की बात कही़ आयोग में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को सगाई में दिये गये कपड़े ओर गहने लौटा दिये. आइएसएम धनबाद का मामला वहीं धनबाद आइएसएम का एक मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा़ आइएसएम धनबाद की एक युवती ने अपने फैकल्टी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है अौर न्याय की गुहार लगाई है़ सुनवाई में आरोपी उपस्थित नहीं हुआ़ आराेपी ने अपने वकील को भेजा था़ इस कारण मामले पर फैसला नहीं लिया जा सका़ आयोग ने अगली सुनवाई में आरोपी को खुद हाजिर होने का आदेश दिया है़
BREAKING NEWS
तोड़ी सगाई लौटाया जेवर और कपड़े
तोड़ी सगाई लौटाया जेवर और कपड़े संवाददाता : रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 27 मामलों सुनवाई हुई़ ये मामले रांची, धनबाद, बोकोरो, गिरिडीह व पलामू के थे़ ज्यादातर मामले दहेज प्रताड़ना, जानमाल की सुरक्षा व घरेलू हिंसा से संबंधित थे. कुछ मामले महिला प्रताड़ना अौर जमीनी विवाद से भी जुड़े थे़ रांची स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement