आर्मी बहाली : दौड़ में 414 सफल

आर्मी बहाली : दौड़ में 414 सफलफोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची आर्मी बहाली में मंगलवार को गढ़वा, गुमला व रांची के टेक्निसियन ग्रेड की बहाली हुई़ 3737 अभ्यर्थी आये, उनमें 2553 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लिये और 414 अभ्यर्थी सफल हुए़ सफल 272 अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया़ उनमें से 147 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:20 PM

आर्मी बहाली : दौड़ में 414 सफलफोटो राज वर्मा कीसंवाददाता, रांची आर्मी बहाली में मंगलवार को गढ़वा, गुमला व रांची के टेक्निसियन ग्रेड की बहाली हुई़ 3737 अभ्यर्थी आये, उनमें 2553 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लिये और 414 अभ्यर्थी सफल हुए़ सफल 272 अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया़ उनमें से 147 अभ्यर्थी फिट पाये गये़ बुधवार को पलामू, सिमडेगा व जामताड़ा जिला के अभ्यर्थियों की बहाली होगी़ आर्मी बहाली के निदेशक कर्नल धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अब 10 अक्तूबर तक आर्मी बहाली के लिए दो बजे रात से लाइन लगनी शुरू हो जायेगी और उनके लिए गेट खोल दिया जायेगा़ चार बजे से दौड़ शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थियों के दौड़ने के समय वातावरण उपयुक्त रहेगा, जिस कारण उन्हें सुविधा होगी. अभ्यर्थी जल्द स्टेडियम के अंदर चले जायेंगे, तो मॉर्निंग वाक करने वालों को भी परेशानी नहीं होगी़

Next Article

Exit mobile version