बीमार महिला की आर्थिक मदद की…ओके

बीमार महिला की आर्थिक मदद की…ओके फोटो :–06 खलारी 04 :– सहायता राशि देते अब्दुल्ला अंसारी।खलारी. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने मंगलवार को दरहाटांड़ निवासी सुमित्रा देवी को इलाज के लिए तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद की. सुमित्रा देवी आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. बुधवार को उन्हें रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:20 PM

बीमार महिला की आर्थिक मदद की…ओके फोटो :–06 खलारी 04 :– सहायता राशि देते अब्दुल्ला अंसारी।खलारी. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने मंगलवार को दरहाटांड़ निवासी सुमित्रा देवी को इलाज के लिए तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद की. सुमित्रा देवी आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रही थी. बुधवार को उन्हें रिम्स भेजा जायेगा. अब्दुल्ला ने आगे भी इलाज के लिए आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर सुनील सिंह, सोनू पांडेय, इंटेश मद्रासी, भरत राम, रामअवतार राम, दुर्गा महतो, सूरज विश्वकर्मा, नरेश बबली, राजू, मुन्ना उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version