कुटे में महिलाओं के साथ ठेकेदार ने की बदसलूकी

कुटे में महिलाओं के साथ ठेकेदार ने की बदसलूकीरांची : कुटे में बने रहे विधानसभा के पास पूजा कर रही महिलाओं से ठेकेदार विनोद जायसवाल ने बदसलूकी की. महिलाएं जिउतिया की पूजा करने देवी मंडप (निर्माणाधीन विधानसभा चाहरदीवारी के पास) गयी थी़ं पूजा करने से रोकने बाद महिलाओं और ठेकेदार के लोगों के बीच बकझक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:20 PM

कुटे में महिलाओं के साथ ठेकेदार ने की बदसलूकीरांची : कुटे में बने रहे विधानसभा के पास पूजा कर रही महिलाओं से ठेकेदार विनोद जायसवाल ने बदसलूकी की. महिलाएं जिउतिया की पूजा करने देवी मंडप (निर्माणाधीन विधानसभा चाहरदीवारी के पास) गयी थी़ं पूजा करने से रोकने बाद महिलाओं और ठेकेदार के लोगों के बीच बकझक हुई़ बाद में ग्रामीण वहां जुटने लगे़ ग्रामीणों ने ठेकेदार को वहां से नहीं हटने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही़ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देखे विनोद जायसवाल ने ग्रामीण डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता व नगरी थाना को सूचना दी़ पुलिस बल के आने के बाद मामला शांत हुआ़ ग्रामीणों का कहना था कि वे विधानसभा निर्माण का विरोध नहीं कर रह है़ं इसके बावजूद ठेकेदार व उनके लोग ग्रामीणों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से ठेकेदार को हटाने की मांग की़

Next Article

Exit mobile version