राजभवन के समक्ष 12 को धरना देगा सूचना अधिकार मंच

राजभवन के समक्ष 12 को धरना देगा सूचना अधिकार मंचरांची . आरटीइ कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले व झूठे मुकदमे कर प्रताड़ित किये जाने के विरोध में सूचना अधिकार मंच 12 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना देगा़ यह जानकारी मंच के संयोजक राजेश मिश्रा ने दी़ इसमें सभी आरटीइ कार्यकर्ता शामिल होंगे़ इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:35 PM

राजभवन के समक्ष 12 को धरना देगा सूचना अधिकार मंचरांची . आरटीइ कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले व झूठे मुकदमे कर प्रताड़ित किये जाने के विरोध में सूचना अधिकार मंच 12 अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना देगा़ यह जानकारी मंच के संयोजक राजेश मिश्रा ने दी़ इसमें सभी आरटीइ कार्यकर्ता शामिल होंगे़ इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version