सात साल में शुरू की नौकरी, अब मेडिकल बोर्ड करेगा उम्र की जांच
रांची:रांची नगर निगम के 11 कर्मचारियों की उम्र का निर्धारण अब मेडिकल बोर्ड करेगा. कर्मचारियाें की उम्र जांचने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. पत्र में श्री कुमार ने लिखा है कि इन कर्मचारियों की सेवानिवृति को लेकर निगम में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसलिए […]
रांची:रांची नगर निगम के 11 कर्मचारियों की उम्र का निर्धारण अब मेडिकल बोर्ड करेगा. कर्मचारियाें की उम्र जांचने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. पत्र में श्री कुमार ने लिखा है कि इन कर्मचारियों की सेवानिवृति को लेकर निगम में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसलिए इनकी उम्र की जांच मेडिकल बोर्ड से करा कर निगम को सूचना दी जाये. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सिविल सर्जन को इस संबंध में पांच अक्टूबर को पत्र लिखा है.
क्यों पड़ी जांच की जरुरत
नगर निगम के 22 जुलाई को हुई बोर्ड की बैठक में 11 एेसे कर्मचारियों का मामला सामने आया, जिन्होंने निगम में अपनी नौकरी सात साल से लेकर 16 साल के उम्र में शुरू की थी. ऐसा उनके सर्विस बुक की जांच में पाया गया. फिर इनके उम्र की जांच का फैसला लिया गया. इधर, केंद्र सरकार द्वारा नौकरी शुरू करने के लिए निर्धारित न्यूनतम उम्र 18 साल तय किया गया है. ऐसे में निगम अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक उलझन में थे कि आखिर इनकी सेवानिवृति कब करायी जाये.
इन लोगों के उम्र की होगी जांच
नाम पद योगदान के समय उम्र
जगदीश कुली सात वर्ष, तीन माह, 24 दिन
सुकरा कुली 13 वर्ष, आठ माह, 28 दिन
तौकीर अली जमादार 14 वर्ष, दो माह, 23 दिन
गोविंद राम कुली 14 वर्ष, छह माह, तीन दिन
राजेश्वर यादव जमादार 14 वर्ष, आठ माह, 29 दिन
नंदलाल रेजा 15 वर्ष, 10 माह, एक दिन
रुसी रेजा 16 वर्ष, 11 माह, छह दिन
बुच्चू महतो कूपशोधक 17 वर्ष, दो माह
रामकृष्ण प्रसाद जमादार 17 वर्ष तीन माह 24 दिन
सोमरा कुली 17 वर्ष चार माह 12 दिन
रामबली यादव जमादार 17 वर्ष, आठ माह 16 दिन