सात जिलों में 55 ब्लॉक सूखाग्रस्त घोषित, 17 प्रखंडों में अति सुखाड़
झारखंड सरकार ने राज्य के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सात जिलों के प्रखंड शामिल हैं. सात जिलों में 17 प्रखंडों को अति सुखाड़ व 38 को सुखाड़ की श्रेणी में रखा गया है.
रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सात जिलों के प्रखंड शामिल हैं. सात जिलों में 17 प्रखंडों को अति सुखाड़ व 38 को सुखाड़ की श्रेणी में रखा गया है. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 13 अप्रैल के कैबिनेट की बैठक में इन जिलों के प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया था. पिछले मॉनसून सीजन में हुई बारिश व अन्य आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर केंद्र सरकार से स्थल निरीक्षण कर सूखा राहत कोष देने का आग्रह किया है.
इससे पूर्व रघुवर दास की सरकार में भी तीन जिलों (रांची, लातेहार, दुमका) को सूखाग्रस्त घोषित करने की अनुशंसा भारत सरकार से की गयी थी. भारत सरकार का इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. वर्तमान सरकार ने कई डाटा के आधार पर राज्य के सात जिलों बोकारो, चतरा, पाकुड़, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग जिलों के कुल 55 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है. इसमें 17 प्रखंडों को अति सुखाड़ वाली श्रेणी में रखा गया है. राज्य सरकार ने भारत सरकार से केंद्रीय टीम भेजकर इसका आकलन करने का आग्रह किया है.
इन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गयाजिला, प्रखंडबोकारो, चंद्रपुरा, कसमार, जरीडीह, गोमिया, बेरमो, चास, पेटरवार, नवाडीह व चंदनकियारी (अति सूखा) चतरा, कान्हाचट्टी, इटखोरी, लावालौंग, हंटरगंजपाकुड़, पाकुड़, हीरापुर, अमरापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया व लिट्टीपाड़ादेवघर,देवघर, देवीपुर, दारवां, मधुपुर, मारगोमुंडा, मोहनपुर, पालाजोरी, सारवन, सारठ, सोनारीतहारी.गिरिडीह, जमुआ (अति सूखा), डुमरी व बेंगाबादगोड्डा, गोड्डा, बांसतराई, पत्थरगामा, बोआरीजोर, महगामा (अति सूखा), पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी.हजारीबाग, कटकमसांडी व बरही (अति सूखा), हजारीबाग, इचाक, कटकमदाग, केरेडारी, चालकुसाहा, बड़कागांव, पदमा, बरकट्टा, टाटीझरिया, बष्णिुगढ़, चौपारण, चुरचु, दारू व दारी.