Jharkhand News: 55 हजार अयोग्य लाभुकों ने सरेंडर किये Ration Card, 50 हजार कार्ड रद्द करने की तैयारी में विभाग
राज्य में अब तक अंत्योदय राशन का लाभ उठा रहे 55 हजार 307 अयोग्य लाभुकों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 43,267 और 2021-22 में अब तक 12,040 अयोग्य लाभुकों ने राशन सरेंडर किया है.
Ration Card News: राज्य में अब तक अंत्योदय राशन (Antyodaya Ration) का लाभ उठा रहे 55 हजार 307 अयोग्य लाभुकों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 43,267 और 2021-22 में अब तक 12,040 अयोग्य लाभुकों ने राशन सरेंडर किया है. खाद्यापूर्ति विभाग ने तीन नवंबर से 30 नवंबर तक अयोग्य लाभुकों को राशन सरेंडर का मौका दिया था.
इसे लेकर विभाग ने आदेश भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर जांच में पाया जाता है कि कोई अयोग्य व्यक्ति अंत्योदय राशन उठा रहा है, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उसकी ओर से लिये गये राशन की वसूली भी ब्याज के साथ होगी.
विभाग लगभग 50 हजार वैसे राशन कार्डधारियों का कार्ड रद्द करने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने पिछले छह माह या इससे अधिक समय से राशन नहीं उठाया है. सरकार की ओर से 59 लाख सात हजार 295 लाभुकों को राशन का वितरण किया जा रहा है.
Posted by: Pritish Sahay