फल्मि इश्क मलंग में दिखेंगे शहर के अमित
फिल्म इश्क मलंग में दिखेंगे शहर के अमितफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची बूटी मोड़ स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के रहनेवाले अमित श्रीवास्तव बॉलीवुड फिल्म इश्क मलंग में दिखनेवाले हैं. यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होनेवाली है़ मूल रूप से बिहार (सासाराम) के रहनेवाले अमित की पढ़ाई धनबाद से हुई है़ पिता मदन मोहन साहू रांची […]
फिल्म इश्क मलंग में दिखेंगे शहर के अमितफोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची बूटी मोड़ स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के रहनेवाले अमित श्रीवास्तव बॉलीवुड फिल्म इश्क मलंग में दिखनेवाले हैं. यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होनेवाली है़ मूल रूप से बिहार (सासाराम) के रहनेवाले अमित की पढ़ाई धनबाद से हुई है़ पिता मदन मोहन साहू रांची ट्रेजरी में कार्यरत हैं. एक्टिंग में कैरियर के संबंध में अमित ने बताया कि थियेटर ने शुरू से ही आकर्षित किया है़ शुरुआत में रांची के अजय मलकानी ग्रुप के साथ काम किया़ इसके बाद दिल्ली में वैरी जॉन के ग्रुप के साथ जुड़ कर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. इसके पहले बाहुबली और बनूं मैं तेरी दुल्हन टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं.