सीएम से मिले इरफान, इंतेजार को रिहा करने की मांग
सीएम से मिले इरफान, इंतेजार को रिहा करने की मांगरांची. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को राजधानी में सांप्रदायिक तनाव को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ खत्म करने के लिए बधाई दी़ विधायक ने पिछले दिनों एक साजिश के […]
सीएम से मिले इरफान, इंतेजार को रिहा करने की मांगरांची. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को राजधानी में सांप्रदायिक तनाव को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ खत्म करने के लिए बधाई दी़ विधायक ने पिछले दिनों एक साजिश के तहत विस्फोटक रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गये इंतेजार अली को रिहा करने की मांग भी की. विधायक ने सीएम से कहा कि बेगुनाह इंतेजार कई दिनों से जेल में बंद है़ पुलिस और दूसरी एजेंसी को जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले है़ं ऐसे में निर्दोष को जेल में रखना न्यायपूर्ण नहीं है़ मुख्यमंत्री ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वे पूरे मामले को देख रहे है़ं सरकार जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करेगी़ राज्य में किसी बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा़ उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जामताड़ा में गलत तरीके से बालू घाटों की नीलामी हो रही है़