सप्ताह में एक दिन प्रखंडों में जनता दरबार लगायें डीसी : सीएम मुख्यमंत्री ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के डीसी के साथ की बैठकसीएम ने कहा-अनावृष्टि पर रिपोर्ट दें डीसी-अच्छे काम करनेवाले डीसी सम्मानित किये जायेंगे-त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिविल सोसायटी का सहयोग लें अधिकारीवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी उपायुक्तों को सप्ताह में एक दिन जिले के किसी एक प्रखंड में जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया है. अनावृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति पर जिलावार व प्रखंडवार फसलों की रिपोर्ट मांगी है. जिलों में मनरेगा का काम बढ़ाने का निर्देश भी दिया है, ताकि गरीबों का पलायन मजबूरी में न हो सके. सीएम ने बेहतर काम करने वाले उपायुक्तों को सम्मानित करने की बात कही है. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के डीसी के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में उपायुक्तों ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नये विचार भी दिये, जिसे सीएम ने अपने-अपने जिलों में अपनाने का निर्देश दिया. बैठक में सीएम ने कहा कि गुड गर्वनेंस के लिए जनभागीदारी का अधिक से अधिक होना जरूरी है. शासक–शासन–जनता के बीच किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए. सरकार की योजनाओं से जनता को कितना लाभ मिल पा रहा है, इस बात की जानकारी उन्हें वास्तविक रूप में तभी मिल पायेगी, जब वे जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे. सीएम ने कहा कि सभी उपायुक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी पूर्वक कार्य करें एवं बौद्धिक क्षमता का उपयोग कर आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. जनजातीय एसएचजी बनायेंश्री दास ने मुख्यमंत्री जनजातीय विकास योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी उपायुक्त को गांवों में जनजातीय स्वयं सहायता समूह बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में जनजातीय स्वयं सहायता समूहों को जानकारी दें. 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री राशन कार्ड का वितरण करेंगेसीएम ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी जिलों के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री राशन कार्ड वितरण की शुरुआत करेंगे. उन्होंने उपायुक्तों को इसकी तैयारी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. त्योहार में विधि-व्यवस्था पर ध्यान देंमुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम में विधि-व्यवस्था पर खास ध्यान देने की जरूरत बतायी. इसके लिए संबंधित उपायुक्तों एवं एसपी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सिविल सोसायटी के बीच समन्वय स्थापित करते हुए विधि व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम पर्व के अवसर पर जनता का अपेक्षित सहयोग लें, ताकि सामाजिक सौहार्द्र को बनाये रखने में आम नागरिकों की भी भूमिका रहे. टीम वर्क से झारखंड तीसरे स्थान परसीएम ने कहा कि आठ-नौ महीने में राज्य मुख्यालय में टीम वर्क से किये गये कार्य का परिणाम है कि इज अॉफ डूइंग बिजनेस में राज्य तीसरे स्थान पर है. इसकी प्रशंसा विश्व बैंक समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने किया है. खुद प्रधानमंत्री ने भी झारखंड के पदाधिकारियों की टीम वर्क की सराहना की है. सीएम ने सभी अधिकारियों को टीम वर्क के साथ काम करने का निर्देश भी दिया. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार सहित सभी विभागों के सचिव भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सप्ताह में एक दिन प्रखंडों में जनता दरबार लगायें डीसी : सीएम
सप्ताह में एक दिन प्रखंडों में जनता दरबार लगायें डीसी : सीएम मुख्यमंत्री ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के डीसी के साथ की बैठकसीएम ने कहा-अनावृष्टि पर रिपोर्ट दें डीसी-अच्छे काम करनेवाले डीसी सम्मानित किये जायेंगे-त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिविल सोसायटी का सहयोग लें अधिकारीवरीय संवाददातारांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement