महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, तसवीर सिटी में फोल्डर में है)

महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट की छात्राअों का बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, तसवीर सिटी में फोल्डर में है)एएनएम 2015 परीक्षा का रिजल्ट घोषितइंस्टीट्यूट की छात्राएं शीर्ष तीन में संवाददातारांची/नामकुम: झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा आयोजित एएनएम 2015 परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया़ महिलौंग स्थित महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी की छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:11 PM

महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट की छात्राअों का बेहतर प्रदर्शन (आवश्यक, तसवीर सिटी में फोल्डर में है)एएनएम 2015 परीक्षा का रिजल्ट घोषितइंस्टीट्यूट की छात्राएं शीर्ष तीन में संवाददातारांची/नामकुम: झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा आयोजित एएनएम 2015 परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया़ महिलौंग स्थित महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में टॉप तीन स्थानों पर कब्जा जमाया. संस्थान की शिवली महतो 95़16 प्रतिशत के साथ प्रथम, ज्ञानी कुमारी 94.5 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा रीता कुमारी 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. संत अन्ना मिशन नर्सिंग स्कूल की छात्र तरशिला तिर्की भी 94.5 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. गढ़वा स्थित वनांचल नर्सिंग एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की सुषमा कौर भी 93.5 प्रतिशत अंक के तीसरे स्थान पर रहीं. एएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा में महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट की माधुरी कुमारी को पहला स्थान 92.75 प्रतिशत तथा रमानी ममता योगेश्वर को 92.62 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान मिला़ तीसरे स्थान पर पीएमसीएच धनबाद की छात्रा मीना कुमारी को 91 प्रतिशत अंक मिला. जीएनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में ट्राइबल जीएनएम नर्सिंग स्कूल की सुरुचि कुमारी को 89.6 प्रतिशत के साथ पहला स्थान, महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट की अर्चना कुमारी व ट्राइबल जीएनएम स्कूल की विनीता भगवार को 89 प्रतिशत के साथ दूसरा व फ्लोरेंस जीएनएम स्कूल की संध्या केरकेट्टा को 87.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान मिला़ महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी की छात्राओं के इस रिकार्ड प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए संस्थान के प्रमुख प्रदीप वर्मा ने कहा कि 2003 से संचालित इस नर्सिंग स्कूल का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है़

Next Article

Exit mobile version