अधिकारियों से मिलेगा ऑटो चालक महासंघ
अधिकारियों से मिलेगा ऑटो चालक महासंघरांची. प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ परमिट, पड़ाव व रातू रोड के न्यू मार्केट स्थित स्टैंड के सामने अधूरी नाली की समस्या को लेकर आरटीए राजेश बरवार व नगर आयुक्त से मिलेगा़ महासंघ की ओर से कहा गया है कि नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने आरटीए को […]
अधिकारियों से मिलेगा ऑटो चालक महासंघरांची. प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ परमिट, पड़ाव व रातू रोड के न्यू मार्केट स्थित स्टैंड के सामने अधूरी नाली की समस्या को लेकर आरटीए राजेश बरवार व नगर आयुक्त से मिलेगा़ महासंघ की ओर से कहा गया है कि नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने आरटीए को परमिट मामले की कोर्ट में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी मांगी थी. साथ ही 340 परमिट का नवीकरण करने काे कहा था़ लेकिन न तो परमिट के मामले में कोई विचार हुआ और न ही पड़ाव के मामले मे़ं न्यू मार्केट बस स्टैंड के पास अधूरी नाली के कारण भी ऑटो निकालने में परेशानी हो रही है़