ओके:::नारो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरूफोटो है मांडर 2 मांडर. मांडर प्रखंड के नारो मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता शुरू हुई. हीरा नागपुर संघ नारो द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुखिया जितेंद्र महली ने किया. उदघाटन मैच चांदनी चौक कानीजाड़ी व एमएससी कनभीठा के बीच खेला गया. मौके पर त्रिशुल साही, सुमरी उरांव, बुलु खान, अनूप राम, कृष्णा सिंह, रबुल अंसारी, बंदे उरांव, महादेव उरांव, कैलास उरांव व पुनई उरांव सहित अन्य उपस्थित थे. प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ओके:::नारो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
ओके:::नारो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरूफोटो है मांडर 2 मांडर. मांडर प्रखंड के नारो मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता शुरू हुई. हीरा नागपुर संघ नारो द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुखिया जितेंद्र महली ने किया. उदघाटन मैच चांदनी चौक कानीजाड़ी व एमएससी कनभीठा के बीच खेला गया. मौके पर त्रिशुल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है