ओके:::ट्रक के धक्के से छह घायल

ओके:::ट्रक के धक्के से छह घायलमांडऱ थाना क्षेत्र के मुड़मा के समीप बुधवार की शाम करीब सात बजे ट्रक की चपेट में आकर आॅटो में सवार छह लोग घायल हो गये़ आॅटो सवार रांची से मांडर की ओर जा रहे थे़ इसी क्रम में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. घायलों में सुमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:59 PM

ओके:::ट्रक के धक्के से छह घायलमांडऱ थाना क्षेत्र के मुड़मा के समीप बुधवार की शाम करीब सात बजे ट्रक की चपेट में आकर आॅटो में सवार छह लोग घायल हो गये़ आॅटो सवार रांची से मांडर की ओर जा रहे थे़ इसी क्रम में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. घायलों में सुमित उरांव (21), रितेश उरांव (17), राम उरांव (55), शिबरा उरांव (27), प्रकाश उरांव (12) व मुनेश्वर उरांव (17) शामिल हैं. मांडर रेफरल अस्पताल में घायलों को भरती कराया गया, जहां से सुमित, रितेश और राम उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया

Next Article

Exit mobile version