जैप-10 की महिला सिपाही गिरफ्तार
जैप-10 की महिला सिपाही गिरफ्ताररांची: सदर थाने की पुलिस ने जैप-10 की महिला सिपाही पदमा कुमारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी जैप-10 परिसर से हुई थी. पदमा पर जैप-10 की ही एक महिला सिपाही की चेक चोरी कर उसके अकाउंट से रुपये निकालने का आरोप था. जांच में पुलिस ने […]
जैप-10 की महिला सिपाही गिरफ्ताररांची: सदर थाने की पुलिस ने जैप-10 की महिला सिपाही पदमा कुमारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी जैप-10 परिसर से हुई थी. पदमा पर जैप-10 की ही एक महिला सिपाही की चेक चोरी कर उसके अकाउंट से रुपये निकालने का आरोप था. जांच में पुलिस ने मामले को सही पाया था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था. इधर, एक दूसरे मामले में सदर पुलिस ने घर में घुस कर चोरी का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार राजू कुमार महतो को जेल भेज दिया. उसे मंगलवार की देर रात पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा था.