ओके:::बुढ़मू : प्रमुख का पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित
ओके:::बुढ़मू : प्रमुख का पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षितबुढ़मू़ बुढ़मू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए प्रत्याशियों के आरक्षण से संबंधित सूची जारी कर दी गयी है़ जारी सूची के अनुसार, प्रमुख का पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है़ इस बार बुढ़मू प्रखंड में दो जिला परिषद होंगे, जिसमें एक पद […]
ओके:::बुढ़मू : प्रमुख का पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षितबुढ़मू़ बुढ़मू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए प्रत्याशियों के आरक्षण से संबंधित सूची जारी कर दी गयी है़ जारी सूची के अनुसार, प्रमुख का पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है़ इस बार बुढ़मू प्रखंड में दो जिला परिषद होंगे, जिसमें एक पद आदिवासी महिला और दूसरा पद पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित है़ मुखिया का पद सारले, उमेडंडा, ओझासाड़म, बुढ़मू, चैनगड़ा, बाड़े व गुरूगांई में आदिवासी अन्य के लिए आरक्षित है़ छापर, मक्का, मुरूपीरी, चकमें, हेसलपीरी, गिंजोठाकुरगांव व खखरा आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है़ कुल 18 पंचायत समिति सदस्य में सारले, मक्का एक, चैनगड़ा एक, गुरूगांई एक आदिवासी अन्य के लिए आरक्षित है़ छापर, चैनगड़ा दो, बाड़े, गुरूगांई दो एवं खखरा दो आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है़ उमेडंडा और गिंजोठाकुरगांव पिछड़ा अन्य के लिए आरक्षित है़ मक्का दो एवं मुरूपीरी अनारक्षित है़ ओझासाड़म की सीट हरिजन अन्य के लिए आरक्षित है़ बुढ़मू एवं चकमें पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित है़ हेसलपीरी एवं खखरा दो महिला के लिए अनारक्षित सीट है़ इसके अलावा कुल 179 वार्ड सदस्य की सीट है, जिसमें सबसे कम 10 वार्ड छापर पंचायत में और सबसे अधिक 15 वार्ड गुरूगांई पंचायत में है़ पंचायत चुनाव के लिए कुल 179 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे़ बुढ़मू प्रखंड में कुल 54688 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 29059 और महिला मतदाता की संख्या 25629 है़