डीपीएस के छात्र रहे प्रथम
डीपीएस के छात्र रहे प्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता तसवीर : ट्रैक में है रांची़ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक की अोर से बुधवार को डीपीएस स्कूल सभागार में रिजर्व बैंक क्वीज आयोजित की गयी़ उदघाटन एडिशनल डीजीपी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, सेल […]
डीपीएस के छात्र रहे प्रथम भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता तसवीर : ट्रैक में है रांची़ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक की अोर से बुधवार को डीपीएस स्कूल सभागार में रिजर्व बैंक क्वीज आयोजित की गयी़ उदघाटन एडिशनल डीजीपी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, सेल के महाप्रबंधक एमके बर्मन, आरबीआइ के महाप्रबंधक पैट्रिक बारला और डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह ने किया़ प्रतियोगिता में राज्य के 103 विद्यालयों के नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया. संचालन क्विज मास्टर लॉयड सलधाना ने किया. क्विज में सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, वित्त व अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न पूछे गए. प्रारंभिक दौर के बाद छह टीमों का चयन क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए हुआ. विजेता टीम को जोनल व नेशनल फाइनल में मौका मिलेगा. ये बने विजेताप्रथम : अभिनव गर्ग और वेदांत साहू (डीपीएस रांची), द्वितीय : चिन्मय बनर्जी, क्षितिज कुमार (रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर), तृत्तीय : आभास दासगुप्ता व अभिषेक कुमार गुप्ता (टाटा डीएवी स्कूल, सिजुआ धनबाद).