मटका और जुआ खेलने वालों के खिलाफ छापेमारी, छह गिरफ्तार
मटका और जुआ खेलने वालों के खिलाफ छापेमारी, छह गिरफ्तार रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने बुधवार को विभिन्न इलाके में छापेमारी कर मटका और जुआ खेलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राजू राम, चेतन कुमार, ओंकार सिंह, सुजीत प्रसाद, दीपक करमाली और मो मदीन का नाम शामिल है. पुलिस […]
मटका और जुआ खेलने वालों के खिलाफ छापेमारी, छह गिरफ्तार रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने बुधवार को विभिन्न इलाके में छापेमारी कर मटका और जुआ खेलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राजू राम, चेतन कुमार, ओंकार सिंह, सुजीत प्रसाद, दीपक करमाली और मो मदीन का नाम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से तीन हजार रुपये नकद, मटका की रसीद और तास के पत्ते बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार छापेमारी हटिया रेलवे स्टेशन कटहरकोच्चा, हेसाग और कुछ अन्य इलाके में हुई. छापेमारी के दौरन कुछ लोग भागने में सफल रहे.