पांच पंचायतों को मिलेगा शुद्ध पेयजल…ओके

पांच पंचायतों को मिलेगा शुद्ध पेयजल…ओकेफोटो :– 07 खलारी 01 :– बुकबुका में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करती प्रखंड प्रमुख रेणु देवी।-खलारी के 100 गांवों को सरकारी जलापूर्ति की योजना का शिलान्यासखलारी. प्रखंड के पांच पंचायत के लगभग सौ गांवों में जल्द शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जायेगी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बुकबुका पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:31 PM

पांच पंचायतों को मिलेगा शुद्ध पेयजल…ओकेफोटो :– 07 खलारी 01 :– बुकबुका में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करती प्रखंड प्रमुख रेणु देवी।-खलारी के 100 गांवों को सरकारी जलापूर्ति की योजना का शिलान्यासखलारी. प्रखंड के पांच पंचायत के लगभग सौ गांवों में जल्द शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जायेगी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बुकबुका पंचायत में बुधवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख रेणु देवी व पांचों पंचायतों के मुखिया ने किया. मौके पर विभाग के अभियंता रमेश प्रसाद ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बुकबुका, खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी व चूरी मध्य पंचायत के सौ गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. प्लांट की क्षमता 5.15 एमएलडी है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सपही नदी से पानी आयेगा. पानी को साफ करने के पश्चात दो अलग-अलग जल मीनारों तक पहुंचाया जायेगा. एक जलमीनार पहाड़ी मंदिर परिसर से सटे पूरब में बनेगा. दूसरा हवेर स्थित पुराना जलमीनार होगा, जिसे मरम्मत कर दुरुस्त किया जायेगा. होयर स्थित जलमीनार से चूरी दक्षिणी व चूरी मध्य पंचायत के गांवों को पानी मिलेगा. वहीं बुकबुका के जलमीनार से बुकबुका, खलारी व हुटाप पंचायत के गांवों में जलापूर्ति होगी. योजना का प्रक्कलन राशि 18.13 करोड़ रुपये है. काम 27 महीने में पूरा करना है. उदघाटन के अवसर पर कनीय अभियंता रमेश प्रसाद, रॉक ड्रील इंडिया के अभियंता नागेंद्र कुमार सिंह, मो खालिद अंसारी, टिंकू श्रीवास्तव, मुखिया समेश्वर राम, तेजी किस्पोट्टा, महेश मुंडा, लालजी मुंडा, उमेश प्रसाद साव, विजय यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version