profilePicture

ज्योति जोत परब मनाया गया

ज्योति जोत परब मनाया गया तसवीर : सुनील गुप्ता की रांची़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से बुधवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का ज्योति जोत परब मनाया गया. विशेष दीवान सजाया गया़ हुजूरी रागी जत्था पंजाब के भाई बलविंदर सिंह ने सूरज किरण मिले, जल का जल हुआ राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:47 PM

ज्योति जोत परब मनाया गया तसवीर : सुनील गुप्ता की रांची़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से बुधवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का ज्योति जोत परब मनाया गया. विशेष दीवान सजाया गया़ हुजूरी रागी जत्था पंजाब के भाई बलविंदर सिंह ने सूरज किरण मिले, जल का जल हुआ राम, ज्योति जोत रली संपूरण थिया राम और सिध बोलन शुभ बचन, धन नानक तेरी बड़ी कमाई सहित अन्य कीर्तन पेश कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया. भाई विक्रम जीत सिंह ने अरदास कर कार्यक्रम का समापन किया. इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरता. अध्यक्ष कुलदीप सिंह, गुरबिंदर सिंह सेठी व परमजीत सिंह चाना उपाध्यक्ष , किरपाल सिंह, तजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, हरमीत सिंह, हरभजन सिंह, प्रो.हरिमंदर बीर सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, बलबीर सिंह चाना और चरणजीत सिंह बासु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version