वेब्स की प्रदर्शनी आज से रांची. वेब्स की प्रदर्शनी आठ से 12 अक्तूबर तक रेडिशन ब्लू में लगायी जा रही है. प्रदर्शनी का आयोजन हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ यहां साड़ी, ड्रेस मेटेरियल, स्टॉल, दुपट्टा, कुरता, कुरती, बच्चों के कपड़े, होम लिनेन, तसर, काथा, बनारसी, पशमीना शॉल, चंदेरी, बोमकई, कोटा, बंधेज, सांगानेरी, पोचमपल्ली, कांजीवरम, लखनवी चिकन, जमदानी, जमावर, टांगाइल, जूट उत्पाद आदि की विशाल रेंज रहेगी. विभिन्न प्रदेशों के हैंडलूम उत्पाद उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
वेब्स की प्रदर्शनी आज से
वेब्स की प्रदर्शनी आज से रांची. वेब्स की प्रदर्शनी आठ से 12 अक्तूबर तक रेडिशन ब्लू में लगायी जा रही है. प्रदर्शनी का आयोजन हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है़ यहां साड़ी, ड्रेस मेटेरियल, स्टॉल, दुपट्टा, कुरता, कुरती, बच्चों के कपड़े, होम लिनेन, तसर, काथा, बनारसी, पशमीना शॉल, चंदेरी, बोमकई, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है