बुढ़मू से दो अपराधी गिरफ्तार
बुढ़मू से दो अपराधी गिरफ्तारबुढ़मूबुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव से पतरातू पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम अफसर अंसारी है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पतरातू पुलिस उन्हें रामगढ़ ले गयी. बताया जाता है कि दोनों टीपीसी के संपर्क में भी थे. वहीं करीब तीन […]
बुढ़मू से दो अपराधी गिरफ्तारबुढ़मूबुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव से पतरातू पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम अफसर अंसारी है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पतरातू पुलिस उन्हें रामगढ़ ले गयी. बताया जाता है कि दोनों टीपीसी के संपर्क में भी थे. वहीं करीब तीन माह पहले ब्रांबे-ठाकुरगांव पथ पर चूंद गांव के पास हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पतरातू थाना क्षेत्र में दोनों ने हवाई फायरिंग की गयी थी. इस घटना में दोनों के साथ पांच अन्य अपराधी भी शामिल थे.