गिरिडीह में पीडीएस डीलर व डॉक्टर का अपहरण
गिरिडीह में पीडीएस डीलर व डॉक्टर का अपहरणहथियार के बल पर झोलाछाप डॉक्टर को उठायापीडीएस डीलर के भाई को फोन कर दो लाख की फिरौती मांगीप्रतिनिधि, बगोदर/ बिरनीगिरिडीह में पिछले 24 घंटे के भीतर अपहरण की दो घटनाएं घटीं. मंगलवार की रात अपराधियों ने बगोदर थाना क्षेत्र के बालक गांव निवासी पीडीएस डीलर मनोज मुंडा […]
गिरिडीह में पीडीएस डीलर व डॉक्टर का अपहरणहथियार के बल पर झोलाछाप डॉक्टर को उठायापीडीएस डीलर के भाई को फोन कर दो लाख की फिरौती मांगीप्रतिनिधि, बगोदर/ बिरनीगिरिडीह में पिछले 24 घंटे के भीतर अपहरण की दो घटनाएं घटीं. मंगलवार की रात अपराधियों ने बगोदर थाना क्षेत्र के बालक गांव निवासी पीडीएस डीलर मनोज मुंडा का अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी उनके परिजनों को बुधवार की सुबह मिली. अपहृत मनोज मुंडा की मोटरसाइकिल बालक व मोदीडीह गांव के बीच खेत में मिली. जानकारी मिलने के बाद बगोदर पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है. मनोज मुंडा की पत्नी आशा देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम वह छह बजे घर से वह तिरला जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. मनोज मुंडा के मोबाइल से उनके भाई अशोक मुंडा के मोबाइल पर बुधवार को एक कॉल आया है, जिसमें दो लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. बगोदर थानेदार गोपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है. इधर, सूचना मिलने पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह उनके घर पहुंचे. विधायक ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर 24 घंटे के अंदर अपहृत की सकुशल बरामदगी और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग की है़ इधर, बिरनी थाना क्षेत्र के गुरहा निवासी दशरथ वर्मा (32 वर्ष) का अपहरण मंगलवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने कर लिया. दशरथ वर्मा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों का इलाज करते हैं. अपराधियों ने उनके परिजनों से 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. घटना के वक्त उनके साथ मौजूद दशरथ महतो ने बताया कि रात में वह दोनों एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे. रात के करीब 11-12 बजे के बीच किसी ने दरवाजा खटखटाया. पूछने पर बताया कि वह बगल के गांव किशनीटांड़ से आयें हैं. उनकी पत्नी के पेट में दर्द है, दवा लेना है. दरवाजा खोलते ही हथियार से लैस अपराधियों ने दशरथ वर्मा को कब्जे में ले लिया. जाते-जाते अपराधियों ने 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की. अपहृत की पत्नी ने बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.